अजमेर। अमर शहीद हेमू कालाणी की शहादत दिवस के अवसर पर पूर्व संध्या पर डिग्गी चौक स्थित शहीद हेमू कालाणी के स्मारक पर सिंधी संगीत समिति के तत्वाधान में दीप दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिंधी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर सबने लालवानी के नेतृत्व में नारे लगाए "जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू तेरा नाम रहेगा" "हेमू तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान" भारत माता की जय देश के शहीद अमर आदि नारा लगाकर शहीद को नमन किया और दीप दान कर दो मिनट का मौन धारण किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष घनश्याम भूरानी कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, लेखराज ठाकुर, महेश बिजरानी, रमेश लालवानी, कमल लालवानी, प्रियेश लालवानी, मनोज झामनानी, राजेश झूरानी, दीपा रुपाणी, कशिश संतानी, पंडित विष्णुदत्त मुद्गल, दिलीप भूरानी, अशोक मंगलानी, प्रकाश साहनी सहित अन्य ने हेमू कालाणी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
0 टिप्पणियाँ