Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद दिवस पर याद किए गए अमर शहीद हेमू कालाणी

अजमेर। सिंधी संगीत लेडीज क्लब की ओर से रविवार को डिग्गी चौक स्थित होटल नरेश पैलेस में अमर शहीद हेमू कालाणी के शहीद दिवस के अवसर पर वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुंती तौरानी ने कहा कि आज महिलाओं को समाज सेवा मैं आगे आकर लेडिसों के लिए भी कार्य करने की आवश्यकता है। 


विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलीप बुरानी ने कहा कि हम सब देश के शहीदों को नमन करके अन्य को प्रेरणा देना चाहते हैं। क्लब की अध्यक्ष काजल जेठवानी ने अतिथियों का अभिनंदन किया और कहा कि देश के शहीद  हमारे लिए प्रेरणा के एवं अपने जीवन चरित्र से उच्च शिक्षा देकर उन्होंने अपने प्राणों की आहुति प्रदान की। इस अवसर पर सबने हेमू कालाणी की प्रतिमा पर नारे लगाकर "हेमु कालाणी अमर रहे" "देश के शहीद अमर रहे" "जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू तेरा नाम रहेगा" नारे लगाकर हेमुकालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 


कार्यक्रम में लता राज वाणी कुसुम मोटवानी दीपा वासवानी दीपा परवानी हेमा हिरानी भगवंती भक्तानी लक्ष्मी जेठवानी कोमल रायसिंघानी पूनम सती सहित अन्य उपस्थित थे। क्लब के पीआरओ रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर हेमी हीरानी ने देशभक्ति के गीत सुनाए और सती देवी ने भी हेमुकालानी की महिमा के गीत सुनाए धन्यवाद अध्यक्ष काजल जेठवानी ने ज्ञापित किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ