अजमेर। शहीद दिवस 30 जनवरी को शहीदों की स्मृति में समस्त विभागों में दो मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों, नगर निगम आयुक्त, एडीए सचिव एवं विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर हीरालाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता की प्रतिमा को पुष्पार्पण, रामधुनी व गांधीजी के प्रिय भजनों का गान तथा शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 11 बजे ईमली के पेड़ के नीचे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ