Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकारी कार्मिकों और अधिकारियों को डाटा सही होने पर ही मिलेगा का वेतन

अजमेर। जिले के सरकारी कार्मिकों एवं अधिकारियों का जनवरी माह का वेतन ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पे मैनेजर पर डाटा सही होने की स्थिति में ही मिलेगा।


कोषाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा कार्मिकों के डेटा की शुद्धता की पूर्ण जांच के उपरान्त अपेक्षित संशोधन को स्वयं के स्तर पर डिजीटल हस्ताक्षरयुक्त लॉगिन से अधिकृत कर संबंधित विभागाध्यक्ष को अन्तिम अधिकृति हेतु फॉरवर्ड किया जाना अपेक्षित है विभागाध्यक्षों द्वारा सिस्टम पर जांच एवं अधिकृत करने के उपरान्त ही संशोधित डेटा सिस्टम का भाग होगा।


उन्होंने बताया कि डेटा अधिकृति के अभाव में जनवरी देय फरवरी माह के संवेतन बिल भुगतान किए जाने संभव नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त समस्त आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा जनवरी 2020 में डिजिटल हस्ताक्षर/ ई -साइन से पे मैनेजर पर रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है। इस हेतु सभी आहरण वितरण अधिकारियों को जवाहर रंगमंच में प्रशिक्षित किया जा चुका है। राजकीय संव्यवहारों / भुगतानों में पूर्ण शुद्धता हेतु वित विभाग सितम्बर, 2019 से ही मिशन मोड में प्रयासरत है। वित विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार सभी कार्मिकों से भी यह अपेक्षित है कि वे पे -मैनेजर पर उपलब्ध कार्मिक लॉगिन से अपना पूर्ण मास्टर डेटा विधिवत जांच ले। यदि कोई संशोधन अपेक्षित है तो अविलम्ब अपने लॉगिन से सम्बद्ध आहरण वितरण अधिकारी को रिक्वेस्ट फॉरवर्ड करें।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ