जोधपुर। चैपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9 स्थिति नवदुर्गा पार्क में गुरुवार को सिंधी पंडित संत सांवलराम महाराज जयंती व बसंत पंचमी मेला भक्ति, श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम संयोजक पंडित दिनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को दोपहर के सत्र मे आशा मंडली के कलाकारों द्वारा भजनों का आयोजन किया गया। किशन उदासी, कमलेश कृपलानी, नरेश संतलालनी, आलोक, रामकुमार, बलराम आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इससे पहले संत की समाधी पर चरण पूजन, माल्यार्पण के बाद आरती की गई। कार्यक्रम में शहर के सिंधी ब्राह्मण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ