अजमेर। दरबार साहिब श्री राम विश्व धाम अजय नगर स्थित स्वामी रामदास आश्रम के गद्वीनशीन महंत संत स्वामी अर्जुनदास के सान्निध्य में आयोजित भक्तिरस के रंगारंग कार्यक्रम में महंत स्वामी अर्जुनदास ने अपने प्रवचनो के माध्यम से कहा कि संसार में दिखने वाली वस्तुऐ हमेशा ही मायावी एवं नश्वर होती हैं इसलिए इनमें मोह नही लगाकर मोह हमेशा ही परमात्मा में लगाना चाहिये। इससे हमारा मानव जीवन सफल होगा और हम आवागमन से मुक्त हो जायेंगे।
पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी एवं महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि दरबार साहिब श्री राम विश्व धाम अजयनगर झूलेलाल कालोनी में गुरू ग्रंथ साहिब में अरदास पाठ साहिब, सत्संग एवं भजनो के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सत्संग प्रवचन महंत स्वामी अर्जुनदास के द्वारा किये गये एवं प्रभु आराधना के भजन सुनाये। रागी जत्थे के सरदार गजेन्द्र सिंह ने गुरू ग्रंथ साहिब में अरदास करवाई। इस अवसर पर संत निर्मलदास, जानू गजवानी, ललितादेवी धनवानी, किशोर विधानी, नानक गजवानी, महेश पिंजलानी, सुनील केवलरामानी आदि एवं महिला मंडली द्वारा भी भजन पेश किये गये। इस अवसर पर पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत का भी प्रज्जवलन किया गया और आरती पंजडे व पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन्न किया गया।
0 टिप्पणियाँ