Ticker

6/recent/ticker-posts

साईकल रैली : लोगों ने साईकल चलाकर पेट्रोलियम पदार्थाें के संरक्षण के लिए खाई कसम

अजमेर । भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में पेट्रोल गैस सरंक्षण के प्रति जागरुकता लाने के लिए पेट्रोलियम सरंक्षण अनुसंधान संघ द्वारा एक साईकल रैली को जिला कलेक्टर कार्यालय से निकाली गई। रैली शहर के विभिन्न मार्गों अजमेर क्लब , सावित्री कॉलेज चौराहा, आनासागर चौपाटी, गौरव पथ, वैशालीनगर होती हुई रीजनल कॉलेज स्थित नई चौपाटी पर समाप्त हुई । 


इस अवसर पर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी उपस्थितजनों को ईंधन सरंक्षण की शपथ दिलाई। तेल कंपनी के अधिकारियों ने पेट्रोल, डीजल, गैस के सरंक्षण के बारे में विस्तार से बताया और जानकारी दी कि पृथ्वी पर ईंधन के संसाधन बहुत कम है अतः हमें भविष्य के बचाना होगा। रैली को जिला कलेक्टर विश्वमोहन, शर्मा, प्रादेशिक प्रबंधक पंकज राठौड़, धनराज चौधरी, लायन राजेन्द्र गांधी एवं कंपनी के उच्च अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में साइक्लिंग के उत्साही सायकल सवार, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियो के कर्मचारी, पेट्रोलियम डीलर्स, गैस वितरक कर्मचारी, सामाजिक संस्थाएं, लायंस क्लब पृथ्वीराज, सिविल डिफेंस एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, एनसीसी सहित स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम संचालन अमरसिंह राठौड़ ने किया।  


रैली में 10 वर्ष के बच्चे से लेकर 78 साल के बुजुर्ग भी उत्साह एवं उमंग से भाग लिया। समापन स्थान पर सभी ने हस्ताक्षर कर अपने विचार व सुझाव भी लिखे।  इस अवसर पर ललित नागरानी, विक्रय अधिकारी राशिद खान, सहायक प्रबंधक सौरभ जैन, समन्वयक पवन कुमार,भरत वैष्णव, रूपनारायण रतवाल, हितेश फूलमाली, रतन माथुर, यतीश मिश्रा, अमित शर्मा, नवनीत पंत सहित अन्य लोग मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ