Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रदर्शनी का हुआ समापन

अजमेर। निर्वाचन आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर केक काटा गया। मजबूत लोकतंत्र के लिए निर्वाचन साक्षरता दसवीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन द्वारा सूचना केंद्र  में चल रही दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का भी शनिवार को समापन हुआ।


     
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा एवं स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस केक काटकर मनाया। यह केक प्रदर्शनी देखने आए विद्यार्थियों के मध्य वितरित किया गया। प्रदर्शनी में अजमेर शहर के निजी एवं सरकारी विद्यालयों छात्र छात्राओं ने भारत चुनाव आयोग के स्थापना दिवस जनवरी 1950 से आज दिनांक तक सचित्र सफर का अवलोकन किया। युवा एवं भावी मतदाताओं ने हस्ताक्षर अभियान के जरिए मतदान हेतु संकल्प लिया।
      
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा ने आज के दिवस का महत्व एवं इतिहास की जानकारी भावी मतदाताओं को दी। श्री हरीश बेरी  द्वारा प्रश्नोत्तरी द्वारा खेल खेल में बच्चों का मतदान के संदर्भ में ज्ञानवर्धन किया। चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न स्तर पर चुनाव कराए जाते हैं। खीमराज कटारिया ने छात्र छात्राओं को ईवीएम  द्वारा प्रक्रिया को संक्षिप्त में समझाएं। प्रदर्शनी के प्रभारी सहायक अभियंता जिला परिषद शलभ टंडन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय चुनाव और पंचायत राज चुनाव में जो भी कार्य किए गए उनकी सराहना की गई।
 
मतदाता शपथ दिलाई
     
गजेंद्र सिंह राठौड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा मुझे अजमेर जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियों के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी अध्यापक एवं अन्य कार्यकर्ताओं को योग्यता प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। खीमराज कटारिया व्याख्याता राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर,  कल्याणमल सोलन अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूरिया खेड़ा जवाजा, एवं शिल्पी चौहान, श्रीमती सुशीला मीणा, अनुमति रेणुका, अन्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
     
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा सहित पूरी टीम उपस्थित थी। मंच संचालन कटारा द्वारा अपने विशेष अंदाज में किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ