अजमेर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 24 जनवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचरियों ने शपथ ली। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी को शपथ दिलायी। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, हीरालाल मीणा, कोषाधिकारी नेहा शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अर्तिका शुक्ला, तहसीलदार प्रीति चौहान, उप निदेशक जन सम्पर्क महेश चन्द्र शर्मा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक अजय गुप्ता सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ