Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रैली निकाल किया जागरूक

बालिकाओं के हितार्थ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं - उप निदेशक


अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि बालिकाओं को उनके अधिकार, सरंक्षण एवम मूलभूत सुविधाएं शिक्षा, चिकित्सा आदि के लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । 


कार्यक्रम संयोजक लायन राजेश बोहरा ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चयनगंज में छात्राओं एवं क्लब सदस्यो द्वारा रैली निकाली गई , जिसे मुख्य अतिथि उप निदेशक महिला एवम बाल विकास जितेंद्र शर्मा, संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक गोयल पंसारी, बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक जितेंद्र शर्मा ने कहा कि बालिकाओं के उत्थान के लिए सरकार की विभिन्न योजनाएं लागू है। उनका अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए । 


संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी ने कहा कि बालिकाएं शिक्षित होगी तो समाज व देश का विकास होगा । बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए उन्हें पढ़ लिख कर उज्ज्वल भविष्य बनाने की शुभकामनाएं दी ।  रैली विभिन्न कॉलोनियों एवम बस्तियों में निकल कर वैशालीनगर मुख्य मार्ग में से होती हुई पुनः स्कूल में समाप्त हुई ।  रैली के दौरान छात्राओं के हाथों में बालिकाओं के अधिकार व सरंक्षण के नारे लिखी तख्तियां थी एवम पूरे रैली मार्ग में नारे लगाते हुए आमजन को जागरूक किया । विद्यालय की छात्राओं को बाल सरंक्षण अधिनियम की जानकारी दी गई । साथ ही उनके अधिकार, शिक्षा, चिकित्सा आदि के बारे में विस्तार से बताया। 


इस अवसर पर क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली, लायन कैलाश अग्रवाल, लायन सुनील शर्मा, मितलेश झा, सुनीता भाटी, मीनाक्षी शर्मा, देवकी जुरानी, सहित शाला स्टाफ मौजूद था । अंत मे प्रधानाचार्य मंजू चेनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ