बालिकाओं के प्रति जागरूकता के लिए आयोजनअजमेर। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि बालिकाओं को उनके अधिकार, सरंक्षण एवम मूलभूत सुविधाएं शिक्षा, चिकित्सा आदि के लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ।
कार्यक्रम संयोजक लायन राजेश बोहरा ने बताया कि 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चयनगंज में सुबह 10.30 बजे रैली निकाली जाएगी । जिसे उप निदेशक महिला एवं बाल विकास जितेंद्र शर्मा और संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक गोयल पंसारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली विभिन्न कॉलोनियों और बस्तियों में निकल कर आमजन को जागरूक करेगी ।
0 टिप्पणियाँ