अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा अजयमेरु डायबिटीज सोसाइटी के सहयोग से शनिवार को मधुमेह जांच एवम परामर्श का विशाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत शिविर में निःशुल्क शुगर जांच, रक्तचाप, फेफड़े की क्षमता की जांच की जाएगी । साथ ही डायबिटीज के नए रोगियों की पहचान कर चिन्हित किये जायेंगे ।
कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि शनिवार को दोपहर 1.45 से 3.15 बजे तक पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा । प्राचार्य एम एल गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा पीढ़ी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी । सोसाइटी के महासचिव सी पी कटारिया ने बताया कि मधुमेह के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रजनीश सक्सेना एवम उनकी टीम सेवाएं प्रदान करेंगी , साथ ही निःशुल्क परामर्श भी दिया जाएगा । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली के अनुसार अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष अरोरा एवं उनकी टीम स्पाईरोमैट्री जांच कर फेफड़ो की क्षमता की जांच कर परामर्श देंगे ।
0 टिप्पणियाँ