अजमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी की अध्यक्षता में शनिवार को रीट भवन सभागर में राष्ट्रीय पल्स पोलियों के प्रथम चरण के लिए जिला स्तरीय वर्कशॉप एवं माईक्रोप्लान रिव्यू मिटिंग का आयेाजन किया गया।
डॉ. सोनी ने उपस्थित समस्त अधिकारियाें को अपने क्षेत्र का पल्स पोलियो माईक्रोप्लान तैयार करने एवं तद्नुरूप कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर आरसीएचओ एवं डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधी द्वारा माईक्रोप्लान का रिव्यू किया गया। अपने क्षेत्र के समस्त चिकित्सा संस्थान मे आने वाले मरीजो एवं उनके परिजनो को उपचार मे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। वर्तमान मे सर्दी को मौसम को मध्यनजर रखते हुए चिकित्सालय एवं उसके परिसर को साफ-सुथरा तथा चिकित्सालय के समस्त मशीन एवं उपकरण कार्यरत होने चाहिए। समस्त चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी एवं बीसीएमओ अपने अधीनस्थ चिकित्सा संस्थानो का सघन निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान पायी गई कमीयों को दुरूस्त करवाकर अनुपालना रिपोर्ट मुख्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्ति करेंगे। इस दौरान किसी भी चिकित्साकर्मी का अवकाश बिना सक्षम अनुमति के स्वीकृत नही करे एवं मुख्यालय पर रहने हेतु पाबन्द करे।
इस बैठक में अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस.जोधा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामलाल चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री एस.के.सिंह एवं जिले के समस्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारी/बीसीएमओ एवं बीपीएम ब्लॉक भिनाय एवं किशगनढ एवं समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सामु.स्वा.केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, यूसीएचसी, यूपीएचसी, शहरी डिस्पेन्सरी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ