अजमेर। सरवाड़ से नसीराबाद के मध्य 1500 एमएम पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण एवं केकड़ी व नसीराबाद पम्पिंग स्टेशनों पर पम्पों की मरम्मत का कार्य करने के कारण 7 जनवरी को रात्रि 10 बजे से 9 जनवरी को रात्रि 10 बजे तक 48 घण्टे के लिए बीसलपुर से अजमेर तक की एमएस की मुख्य पाइप लाइन बन्द रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सी.एल.जाटव ने बताया कि पाइप लाइन बन्द रहने के कारण अजमेर, पुष्कर, ब्यावर व किशनगढ़ शहरों की जल सप्लाई एक दिन बाधित रहेगी एवं नसीराबाद, केकड़ी व सरवाड़ शहरों की जल सप्लाई 2 दिन बाधित रहेगी। इसके अलावा शहरी योजना से जुड़े हुए गांवों में भी 2 दिन तक सप्लाई बाधित रहेगी। जिले के अन्य गांवों एवं विजयनगर शहर में जल वितरण व्यवस्था यथावत रहेगी।
0 टिप्पणियाँ