Ticker

6/recent/ticker-posts

निःशुल्क मधुमेह जांच व परामर्श शिविर में 148 लाभांवित

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा श्रद्धा हेल्थ केअर के सहयोग से  मधुमेह जांच एवम परामर्श का विशाल शिविर का आयोजन किया गया। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत शिविर में निःशुल्क शुगर जांच, रक्तचाप की निःशुल्क जांच की गई । शिविर में कुल 148 लोगो ने मधुमेह की जांच कराई। जिसमे से 16 नए मधुमेह रोगियों को चिन्हित कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए समय समय पर जांच कराते रहने की सलाह दी गई ।


कार्यक्रम संयोजक लायन सुनील शर्मा ने बताया कि पंचशील नगर स्थित डीमार्ट के बाहर आयोजित शिविर में मधुमेह के वरिष्ठ चिकित्सक एवम उनकी टीम ने सेवाएं प्रदान कर निःशुल्क परामर्श भी दिया । शिविर में क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी,लायन आशीष सारस्वत, लायन आभा गांधी, लायन सुनील शर्मा, लायन सीमा शर्मा, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन सुनीता गोयल, लायन सुनीता शर्मा ने सेवाएं प्रदान की।  इस अवसर पर काफी संख्या में डी मार्ट में आने वाले उपभोक्ताओं एवम क्षेत्रवासियो ने शिविर का लाभ उठाया।  अंत मे क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ