Ticker

6/recent/ticker-posts

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती अवसर किया दीपदान

सुभाष उद्यान में दीपदान कर लगाए नारे   
                
अजमेर।  जन सेवा समिति अजमेर,पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर,अजयमेरू सेवा समिति के पदाधिकारियो और प्रथम प्रकाश संस्था के पदाधिकारियों द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सुभाष उद्यान में उनके स्मारक पर दीपदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर सबने नारे लगाकर जब तक सूरज चान्द रहेगा नेताजी का नाम रहेगा, भारत माता की जय, देश के शहीद अमर रहे आदि नारे लगाकर और मोमबती जलाकर नेताजी को नमन किया।


इस अवसर पर प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने बताया कि नेताजी ने भारतवासियो को नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने कहा कि देश के लोग आज खुली सांस में ऐसे वीर जवानो के जिन्होने बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई के कारण ही रह रहे है। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी ने नेताजी सुभाषचनद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। जन सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी, प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, सरदार बलबीर सिंह, पुखराज जंगम, मोहित लालवानी सहित अन्य सबने मिलकर आजादी के दीवाने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को एवं अन्य शहीदो को नमन किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ