Ticker

6/recent/ticker-posts

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2020 में होने वाली परीक्षाओं के लिए 210 नये परीक्षा केंद्र किये सृजित

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2020 में होने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए राज्य में 210 नये परीक्षा केंद्र सृजित करने का फैसला लिया है। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने आज यहां बताया कि इस फैसले के बाद बोर्ड की परीक्षाओं के लिए राज्य में 5680 परीक्षा केंद्र गठित हो जाएंगे।


उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा देने वाले छोटी उम्र के स्कूली बच्चों को अपने परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए कम से कम दूरी तय करनी पड़े। इसके दृष्टिगत प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा, मंथन और उनकी अनुशंसा के बाद बोर्ड प्रबंधन ने नये परीक्षा केंद्र खोलने की स्वीकृति जारी की है।


उन्होंने बताया कि खोले जाने वाले नये केंद्रों में सबसे ज्यादा बाड़मेर में 22, जोधपुर में 16, बीकानेर में 15, अलवर में 14, जालोर में 14 परीक्षा केंद्र नये खोले गए है। इसके अतिरिक्त अजमेर में 10, दौसा में 9, झुंझुनूं में 8, पाली में 7, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, सीकर, उदयपुर में 6-6, भीलवाड़ा, नागौर, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़ में 5-5, धौलपुर, करौली में 4-4, टोंक, बूंदी में 3-3, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और बांरा में 2-2, चित्तौड़गढ़, सिरोही, श्रीगंगानगर, राजसमंद जिले में 1-1 नया परीक्षा केंद्र खोला गया है।  


उन्होंने बताया कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के लिए राज्य में सर्वाधिक 556 परीक्षा कंन्द्र जयपुर जिले में होगे। अलवर जिले में 363, सीकर जिले में 301, नागौर में 292, जोधपुर जिले में 282, झुंझुनू जिले में 254, बाड़मेर जिले में 246, चुरू जिले में 226, भरतपुर जिले में 219, उदयपुर जिले में 191 , बीकानेर जिले में 184 और 178 परीक्षा केंद्र अजमेर जिले में होंगे। बोर्ड की बारहवीं की मुख्य परीक्षाएं 5 मार्च से तथा दसवीं की परीक्षाएं 12 मार्च से प्रारंभ होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ