Ticker

6/recent/ticker-posts

जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू का नाम रहेगा के नारे से गुंजायमान हुआ अजमेर 

सिंधी समाज द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी की शहादत पर किया नमन
  
अजमेर। सिंधी संगीत समिति अजमेर के तत्वावधान में 21 जनवरी मंगलवार को अमर शहीद हेमू कालाणी की शहादत दिवस के अवसर पर डिग्गी चौक स्थित हेमू कालाणी के स्मारक पर विधायक वासुदेव देवनानी, वरिष्ठ नागरिक नारायणदास सनातनी, स्वतंत्रता सैनानी ईसरसिंह बेदी, धनश्याम भूरानी, रमेश चेलानी के नेतृत्व में हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किये गये। सिंधी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि  सिन्ध के युवा अमर शहीद हेमू कालानी की शहादत के अवसर पर डिग्गी चौक से स्थित उनके स्मारक से सुबह 10.30 बजे से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों  से होकर पुनः हेमू कॉलानी स्मारक पर पहुंची। रैली में युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों दो पहिया वाहनो पर रैली में सम्मलित हुए। देश भक्ति के नारो से साथ वाहन रैली में सैकड़ों लोग वाहन एवं पैदल नारे लगाते हुए चल रहे थे। जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू तेरा नाम रहेगा, हेमू तेरा ये बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान, भारत माता की जय आदि नारे लगाते चल रहे थे। 


सिंधी संगीत समिति के कार्यकार अध्यक्ष रमेश चेलानी ने बताया कि विशाल वाहन रैली शहीद हेमू कालाणी डिग्गी चौक से चलकर, प्लाजा सिनेमा रोड, डॉ.चोईथराम गिदवानी बाजार, कवंडसपुरा से मुडकर क्लाक टावर मार्केट, क्लाक टावर से पड़ाव, संत कंववराम धर्मशाला, लाल कोठी, केसर गंज सर्किल, सीताराम बाजार, सेन्ट जोन्स मार्केट से होकर पुनः शहीद हेमू कालानी डिग्गी चौक पर पहुंचकर रैली का समापन किया गया। रैली में स्वामी सर्वानन्द विद्यालय, संत कंवरराम विद्यालय, हरि सुन्दर बालिका विद्यालय, आदर्श विद्यालय एवं विभिन्न अन्य विद्यालयो के छात्र छात्राऐं, वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, महिलाऐ, युवा, हेमू कालाणी की विशाल तस्वीर देश भक्ति एवं अमर शहीद हेमू कालाणी की याद में नारे लगाते हुए चल रहे थे। विधायक वासुदेव देवनानी एवं नारायणदास हरवानी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
     
रैली में सिंधी संगीत समिति के पदाधिकारियो के अलावा अन्य संगठनो के पदाधिकारी भी सम्मलित थे। स्वतंत्रता सैनानी ईसर सिंह बेदी, नारायणदास हरवानी, अशोक मंगलानी, धनश्याम गुवालानी, नानक गजवानी, प्रेम प्रकाश आश्रम के तरूण लालवानी, मनोहर मोटवानी, काजल जेठवानी, लता राजवानी, मनोज झामनानी, किशन चन्द, गोरधनदास दादलानी, लेखराज ठकुर गिदवानी बाजार के प्रकाश मंशानी, हेमी हीरानी, पण्डित विष्ण दत्त मुदगल, अशोक पारवानी, जयकिशन वतवानी, दीपा पारवानी, दीपा रूपानी, दिलीप भूरानी, महेश पिंजलानी, पारस लौंगानी सहित अन्य सम्मलित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ