Ticker

6/recent/ticker-posts

जावेद खान इंडो नेपाल समरसता अवार्ड से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित 

अजमेर। इंडो नेपाल समरसता ऑर्गनाइजेशन की ओर से काठमांडू में एक समारोह आयोजित कर इंडो नेपाल समरसता अवार्ड 2019 का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इंडो नेपाल आर्गेनाईजेशन की चयन कमेटी ने राजस्थान से 21 प्रतिभाभावी लोगों का चयन कर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए समरसता अवार्ड से सम्मानित किया। इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन की चयन कमेटी ने राजस्थान प्रदेश से एकमात्र तहसील नसीराबाद के मोहम्मद जावेद खान का पत्रकारिता क्षेत्र  में  उल्लेखनीय कार्यों  पर चयन किया। मोहम्मद जावेद खान इंडो नेपाल समरसता अवार्ड से सम्मानित होकर अजमेर आए हैं। मोहम्मद जावेद खान जिला ब्यूरो चीफ न्यूज़ इंडिया तहसील नसीराबाद जिला अजमेर शार्क यानी दक्षस के सदस्य राष्ट्र भारत नेपाल की ओर से भारत सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में भारत नेपाल के बहुआयामी संबंधों, मानवीय प्रेस एकता के प्रतीक आपकी सेवाओं का मूल्यांकन करते हुए आपके क्षेत्र में सेवा एवं सहयोग की सहारा की। 


इंडो नेपाल समरसता अवार्ड 2019-20 कार्यक्रम में पूर्व उप प्रधानमंत्री टॉप बहादुर रायमाझी, पूर्व राजदूत डॉ. विष्णु हरि नेपाल, पूर्व राजदूत परमानंद सुमन तथा ईस्ट वेस्ट ला फर्म नेपाल सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट कुलदीप प्रसाद शर्मा ने मोहम्मद जावेद खान को इस अवार्ड से सम्मानित करते हुए कहा कि मंच आपके व्यक्तित्व, आपके कार्य योजना का इंडो नेपाल समरसता अवार्ड द्वारा सम्मान करके गौरव की अनुभूति करता है। मोहम्मद जावेद खान की पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा अटूट कर्म निष्ठा उपलब्धियों की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। सामाजिक सरोकार व पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों को दृष्टिगत करते हुए सम्मानित किया। इस अवार्ड में गोल्ड मैडल, शाल, इंडो नेपाल समरसता अवार्ड  प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ