अजमेर। आजादी के दीवाने सिन्ध के सपूत सबसे कम आयु के युवा अमर शहीद हेमू कालाणी के शहादत दिवस के अवसर पर 21 जनवरी को अनेक संगठनो द्वारा शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। सिन्धी संगीत समिति (रजि)अजमेर के तत्वावधान में आआमी 21 जनवरी को डिग्गी चौक स्थित झूलेलाल मन्दिर से अमर शहीद हेमू कालाणी के शहादत दिवस के अवसर पर वाहन रैली निकाली जायेगी। सिन्धी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर 20 जनवरी को शहीद हेमू कालाणी डिग्गी चौक स्थित हेमू कालाणी के स्मारक पर दीपदान किया जायेगा। 21 जनवरी को सुबह को हेमू कॉलानी के स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा।
सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी एवं अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, संस्कार कॉलोनी के नारायणदास हरवानी, सतगुरू कॉलोनी की काजल जेठवानी, मेहता मार्केट के धनश्याम गुवालानी, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी, संगठन सचिव राजेश झूरानी, मयूर कॉलोनी के मनोहर मोटवानी, वैशाली नगर के तरूण लालवानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, गिदवानी बाजार के प्रकाश मंशानी, कवंडस पुरा के महेश पिंजलानी, हालानी दरबार के डॉ.आत्मप्रकाश उदासी, सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंधाराम भिरयानी, जयकिशन वतवानी, प्रकाश छबलानी, दिलीप बिनयानी, हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा, जन सेवा समिति के पुखराज जंगम, गोविन्द लालवानी, प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, तरूण वर्मा सहित अन्य द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ