Ticker

6/recent/ticker-posts

हेमू कालाणी की शहादत पर विशाल वाहन रैली 21 को


अजमेर। सिंधी संगीत समिति अजमेर की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि अजमेर शहर के विभिन्न संगठनो द्वारा सिंध के युवा अमर शहीद हेमू कालाणी की शहादत के अवसर पर डिग्गी चौक से 21 जनवरी को विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा। वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों  से होकर निकलेगी।  जिसमें समाज के युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक दो पहिया वाहनो पर रेली में सम्मलित होगें। 



रैली के कार्यक्रम के संयोजक नारायणदास हरवानी, रमेश चेलानी गोविन्द खटवानी, को बनाया गया है। लालवानी ने बताया कि डिग्गी चौक से रैली को सिंधी साधु समाज के सन्तो महात्माओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारियो हेतु धनश्याम गुवालानी, तरूण लालवानी, राजेश झूरानी, भगवान वरलानी, किशोर विधानी, काजल जेठवानी, महेश वीजरानी, गोरधनदास दादलानी, अशोक पारवानी, पप्पू बच्चानी, महेश पिंजलानी, लेखराज ठकुर सहित अनेक अन्य को वाहन रैली हेतु जिम्मेदारियां प्रदान की गई है।  21 जनवरी को सुबह 10 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा और 10.30 बजे वाहन रैली निकलेगी। 


वाहन रैली कालाणी डिग्गी चौक से चलकर, प्लाजा सिनेमा रोड, डॉ. चोइथराम गिदवानी बाजार, कवंडसपुरा से होती हुई क्लाक टावर मार्केट, क्लाक टावर से पड़ाव, सन्त कंववराम धर्मशाला, लाल कोठी, केसर गंज सर्किल, सीताराम बाजार, सेन्ट जोन्स मार्केट से होकर पुनः शहीद हेमू कालाणी डिग्गी चौक पर पहुंचकर रैली का समापन्न किया जायेगा। वाहन रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राऐं, वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, महिलाएं, युवा, हेमू कालाणी की विशाल तस्वीर देश भक्ति एवं अमर शहीद हेमू कालानी की याद में नारे लगाते हुए चलेंगे।




 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ