अजमेर। हुंडई मोटर इंडिया द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप शिवम् हुंडई के परबतपुरा स्थित वर्कशॉप पर 22 तारिख को शुरू हुआ। इस कैंप में ग्राहको को उनकी हुंडई की गाड़ियों के सर्विसेज पर फ्री जनरल चेक अप 26% तक लेबर डिस्काउंट और फ्री कार इवैल्यूएशन जैसे आकर्षित ऑफर्स दिए जायेंगे। इस कैंप के बारे में हुंडई मोटर इंडिया की और से हुंडई सर्विस के रीजनल मैनेजर विवेक जी ने हुंडई कस्टमर्स को भारत के 71वे गणतंत्र दिवस उपलक्ष्य में बधाईया दी और बताया की यह कैंप 22 से 27 तारीख तक चलेगा।
इस कैंप का इनॉग्रेशन के साथ हुंडई मोटर इंडिया के राजस्थान रीजनल मैनेजर विवेक सिंह और एरिया मैनेजर ब्रजेश श्रीवास्तवा ने शिवम् हुंडई के डायरेक्टर उत्कर्ष गोयल जी को श्रेष्ठ रोड साइड असिस्टेंस पर्फोमन्स एंड सपोर्ट के लिए अवार्ड प्रदान किया। और इस कैंप के लिए शिवम् हुंडई स्टाफ को प्रोत्साहित किया ।
0 टिप्पणियाँ