Ticker

6/recent/ticker-posts

गांवगांव और ढाणीढाणी वोट डालने की आई बारी

ब्यावर।  पंचायत समिति जवाजा में ब्लॉक स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया  कार्यक्रम के माध्यम से युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया गया। जिला स्वीप प्रकोष्ठ एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर युवा एवं महिला मतदाताओं की रैली को रवाना किया गया। पंचायत समिति जवाजा से रैली रवाना होकर मुख्य बाजार जवाजा से होकर चौक तक गई।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से आह्वान किया कि मतदान दिवस पर ईपिक कार्ड अथवा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त 12 दस्तावेजों में से कोई एक अवश्य लेकर जावें। पंचायत आम चुनाव 2020 में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा व्हील चेयर, रेम्प, वाहन सुविधा की गई है। सभी मतदाता निर्भीक एवं शांतिपूर्ण मतदान करें।


स्वीप प्रभारी शलभ टंडन ने बताया कि रैली के दौरान युवाओं ने मतदाता जागरण के लिए नारे लगाए कि घर के सारे काम करेंगे फिर भी हम मतदान करेंगे, बहकावे में कभी न  आना  सोच समझकर बटन दबाना, जो विकास के  काम करेंगे वोट उन्हीं के नाम करेंगे एवं वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है।


ब्यावर के तहसीलदार रमेश चंद बहेरिया ने गांवगांव और ढाणीढाणी वोट डालने की आई बारी के साथ  मतदाताओं को 17 जनवरी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। वयस्क एवं युवा मतदाताओं के अपार समूह को मतदाता शपथ हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिर्पूण र्निवाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी र्निवाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
 
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा के सभी शाला स्टाफ एवं पीईईओ सीमा कृपलानी द्वारा रंग बिरंगी रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जिला स्वीप प्रकोष्ठ पदाधिकारी अखिलेश जोशी, हरीश बेरी एवं राकेश कटारा ने मैं करूं मतदान तुम करो मतदान का सुंदर गीत प्रस्तुत कर मतदाताओं को प्रेरणा दी। स्वीप टीम सदस्य खीम राज कटारिया, कल्याणमल, विकास अधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार शर्मा, जिला एसबीएम कोर्ऑडिनेटर दिनेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा, राजकुमारी, पुष्पा, दीपा, सुशीला देवी, इन्द्रा, गीता चौहान, संगीता टेलर आदि आशा सहयोगिनी पंचायत समिति जवाजा का समस्त स्टाफ एवं जलग्रहण से विकास के पंचोली, मानसिंह, दिनेश जाट  ने भाग लिया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ