प्रान्तपाल की सदभावना यात्रा संपन्न
अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा लायंस क्लब अजमेर शौर्य की सदभावना यात्रा अनेक सेवा कार्यो के साथ वैशालीनगर स्थित होटल लेक विनोरा में संपन्न हुई । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो एवम गतिविधियों से अवगत कराने के लिए अधिकारिक यात्रा कराई गई। क्लब अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। क्लब सचिव लायन शैलेश बंसल ने क्लब द्वारा किये गये सेवा गतिविधियों की जानकारी देते हुए सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । ध्वज वंदना लायन ने की । मुख्य अतिथि का स्वागत जाग्रति केवलरामनी ने माला एवं साफा पहनाकर राजस्थानी परंपरानुसार किया गया । इस अवसर पर प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा ने कहा कि हर लायन सदस्य को अपनी जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए । हर लायन एक दूसरे के प्रेरणा स्त्रोत बन कर सेवा कार्य करे । विश्व के सबसे बड़े स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब की पहचान भ्रातृत्व, सेवा और संगठन से है । मंच पर संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक गोयल, प्रान्त की प्रथम महिला लायन मनीषा शर्मा एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा भी मंचासीन थे। इस दरम्यान सेवा कार्यो के तहत लायन एक जरूरतमंद महिला को नवल जैन की ओर से 10000/- का आर्थिक सहयोग, बच्चो को स्वेटर लायन शैलेश बंसल, रोजगार हेतु महिला को सिलाई मशीन लायन राजकुमारी पांडे, दो विकलांगो को लायन मधु फतेहपुरिया की ओर से प्रान्तपाल के हाथों दी गई । मंच संचालन लायन सीमा शर्मा एवम लायन अभिलाषा विश्नोई ने किया । प्रान्तपाल ने लायन अमिता शर्मा, लायन सुनीता गर्ग, , लायन रीना श्रीवास्तव , लायन बीना तोतलानी , लायन सुनीता गोयल, लायन कला चौहान, लायन रैना भार्गव , लायन सीमा सक्सेना , लायन प्रिया बंसल, लायन मधु फतेहपुरिया को डिस्ट्रिक पिन लगा कर सम्मानित किया। आभार कोषाध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे ने व्यक्त किया । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल विजयवर्गीय, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल, लायन नरपत भंडारी, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन इंदु टाँक, लायन दीपक गुप्ता, लायन आभा गांधी, लायन एम के रॉय, लायन पदमचंद जैन, लायन अतुल पाटनी, लायन राजेन्द्र गांधी सहित विभिन्न कलब्स से पधारे पदाधिकारी, लायन सदस्य, केबिनेट सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ