Ticker

6/recent/ticker-posts

देश भक्ति गीतों से शहीद हेमू कालाणी को दी श्रद्धांजलि

अजमेर। वैशाली सिंधी सेवा समिति एवं श्री झुलेलाल सेवा मंडली के सहयोग से अमर शहीद हेमू कालाणी के 77वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर देश भक्ति गीत एवं श्रदाँजलि कार्यक्रम "एक शाम हेमू कालाणी के नाम"श्री झुलेलाल मन्दिर,प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग,अजमेर में आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा मनमोहक देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ईश्वर दास जेसवानी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि वैशाली सिन्धी सेवा समिति के अध्यक्ष जी डी वरिंदानी, अध्यक्षता झुलेलाल मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तिर्थाणी ने हेमू कालाणी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।


गायक होतचंद मोर्यानी ने देश भक्ति गीत"जे देश मथा बलिदान डीनो "पूनम लालवानी ने "अचो बारों अचो "श्वेता शर्मा ने "आन्धी में ज्योत जगायण वारा सिन्धी" प्रिया केवलरामानी ने "ही मुहिन्जो वतन ही मुहिन्जो वतन " सोनी बागवानी ने" ए मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी " आदि देश भक्ति गीतों पर उपस्थित लोग झुमने लगे ।  


कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर शानदार नृत्य किये गये। जय प्रकाश मन्घाणी ने हेमू कालाणी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शंकर टिलवानी, खुशीराम ईसरानी, रमेश रायसिन्घानी, किशन केवलानी, जय प्रकाश मंघानी सहित उपस्थित लोगो ने हाथो में मोमबत्ती जलाकर हेमू कालाणी को श्रद्धांजलि दी एवं नारे लगाए गए "हेमू तेरा यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान" "जब  तक सूरज चाँद रहेगा हेमू तेरा नाम रहेगा ""हेमू कालाणी अमर रहे,अमर रहे "आदि नारो से मन्दिर गुंजायमान हो गया। सभी ने हेमू कालाणी की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मंच का संचालन होतचंद मोरयानी द्वारा किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ