Ticker

6/recent/ticker-posts

भिनाय के विद्यालयों में ध्यान सत्र आयोजित

ब्यावर।  भिनाय के द्रोणाचार्य माध्यमिक विद्यालय तथा सनराईज कॉनवेंट सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ध्यान सत्र में अपनी स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए अभ्यास किया।


हार्टफुलनेस प्रशिक्षक हरीओम शर्मा ने बताया कि भिनाय के विद्यालयों में तीन दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान सत्र आयोजित किए गए। इनमें विद्यार्थियों एवं स्टाफ को तनावमुक्त एवं आनन्दपूर्ण जीवन जीने के साथ स्मरण शक्ति बढ़ाने का अभ्यास करवाया गया। इन सत्रों में प्रतिभगियों को तनावमुक्ति, आन्तरिक सफाई, प्रार्थना के संबंध में बताया गया। ध्यान में प्राणाहुति के  महत्वपूर्ण रोल को प्रायोगिक तरीके से समझाया गया। संस्था प्रधान श्री अब्दुल मसूद खान एवं शिवपाल सिंह राठौड़ ने प्रतिभागियों को नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर सत्यनारायण लूनिया एवं जीवणराम प्रजापत ने भी इस संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ