Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटियां ही हमारा भविष्य है : आभा गांधी

रूढ़िवादिता छोड़ बेटियों को अपनाएं


अजमेर । बेटीयों को उनके अधिकार, सरंक्षण, शिक्षित करने के लिए ज्यादा प्रयास करने चाहिए। लोगो को भी पुरानी रूढिवादिता परंपरा छोड़ कर बेटा-बेटी को एक समान समझना चाहिए। उक्त उद्धार बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दिवस  के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहे। 


प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि बेटियों के प्रति धारणा बदलने, उन को शिक्षित करने, अधिकारों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से ये आयोजन किये जा रहे है । कार्यक्रम संयोजक लायन कैलाश अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दिवस के अवसर पर पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में  छात्राओं के लिए स्लोगन एवम ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई ।  छात्राओं ने अपने मन के विचार एवम भावनाओ को ड्राइंग शीट एवम कागज पर उकेरे ।  सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर कांता जैन, नीतू सोलंकी, भगवती शर्मा, ओमेश्वरी खटुमरा, ममता अरोरा सहित शाला स्टाफ  उपस्थित थे ।  अंत मे प्राचार्य गीता जिरोटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ