Ticker

6/recent/ticker-posts

बालिका दिवस पर रैली सहित कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अजमेर। अजमेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रैली सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर जन जागरूकता का संदेश दिया गया।


पटेल मेदान से एक रैली का आयोजन किया गया। जिसे जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. शक्ति सिंह शेखावत, न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली पटेल मैदान से प्रारम्भ होकर आगरा गेट, फव्वारा चौराहा, बजरंगढ़, जेएलएन हॉस्पीटल होती हुई पटेल मैदान पहुंची।


रैली के प्रथम छोर पर डीपीएस स्कूल के घुडसवार विद्यार्थी उपस्थित रहे। उक्त रैली में विशाल संख्या में लोग उपस्थित रहे जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस, जिला शिक्षा अधिकारीगण, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बार एसोसिएशन, स्वयं सेवी संस्थाऍ- दिशा- आरसीडी समाजसेवी संस्थान अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल अजमेर, गरीब नवाज महिला एवं बाल कल्याण समिति अजमेर, महिला जन अधिकार समिति अजमेर, सेण्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च अजमेर, कोमल बाल एवं महिला कल्याण संस्था अजमेर, पी.यु.सी.एल. पीपल्स युनियन फॉर सिविल लिबर्टी, ब्तल संस्था, अजमेर, अजमेर सेवा केन्द्रं, चिकित्सा विभाग, जिला परिषद, नगर निगम, कारागार प्रशिक्षण संस्थान, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, प्राधिकरण स्टॉफ, अधिवक्तागण, पैनल लॉयर्स, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स, स्कूली विद्यार्थियों, कॉलेज के विद्यार्थी, नसिर्ंग स्टॉफ, मेडिकल छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।


पटेल मैदान में संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं शपथ एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम
    
पटेल मैदान अजमेर में रैली से पूर्व समस्त उपस्थितजन को प्राधिकरण सचिव डॉ. शक्ति सिंह शेखावत द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया गया। साथी ही बालिका शिक्षा अभियान के बारे में विधिक जानकारी प्रदान की। जिला कलेक्टर महोदय विश्वमोहन शर्मा द्वारा भी प्राधिकरण द्वारा किए जाने वाले प्रयास की सराहना की एवं बालिका शिक्षा को बढाने हेतु सहयोग प्रदान करने की बात कही। स्वयं सेवी संस्था दिशा - चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वाधान में बालिका शिक्षा में पूर्ण सहभागिता हेतु हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। एवं जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाई गयी। प्राधिकरण द्वारा 3 ई-रिक्शा पर भी बैनर एवं पोस्टर्स लगाकर विधिक जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ