Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा दीप सिंह की स्मृति में सिख समागम 25 से 26 तक

धार्मिक कीर्तन एवं सिख समागम गुरूद्वारा दशमेश सतसंग सभा अलवर गेट में होगा
            
अजमेर। गुरूद्वारा दशमेश सत्संग सभा अलवर गेट के प्रधान दिलबाग सिंह सलूजा एवं सचिव सरदार नरेन्द्र सिंह छाबड़ा ने बताया है कि हर साल की तरह इस साल भी बाबा दीप सिंह सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार 25 जनवरी से रविवार 26 जनवरी तक गुरूद्वारे में दो दिवसीय धार्मिक कीर्तन एवं सिख समागम का आयोजन किया जायेगा। बाबा दीपसिंह सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार समुन्दरसिंह एवं सचिव सरदार बलबीर सिंह ने बताया कि सिख समाज के सिख समाज के महाबली-महायोद्धा प्रमुख शहीद बाबा दीपसिंह के 339वें जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आनन्दपुर साहिब डांडी जत्था बीबी रजवेन्दर कौर खालसा, हुजूरी रागी जत्था श्री दशमेश सतसंग सभा अलवर गेट के भाई गुरूबचन सिंह द्वारा सत्संग कीर्तन से संगत को निहाल किया जायेगा। 


सचिव सरदार बलबीर सिंह ने बताया कि 25 जनवरी शनिवार को कार्यक्रम शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक और 26 जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक अलग अलग रागी जत्थो के द्वारा कीर्तन पाठ करके संगत को निहाल किया जायेगा। कोषाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह एवं सरदार परमजीत सिंह ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्वालुओ एवं संगत के लिए रहने की व्यवस्था एवं दोनो दिन सुबह एवं सांयकाल गुरू महाराज का अटुट लंगर एवं चाय नाश्ते की व्यवस्था निःशुल्क की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ