जोधपुर। पंडित हीरानंद लोकूराम टैवाणी ट्रस्ट जोधपुर द्वारा अखिल भारतीय सिंधी सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग समापन मंगलवार को हुआ।
ट्रस्ट के बी.डी. शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच जूनागढ़ एनएसबी व जयपुर एसएसबी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए जूनागढ़ ने 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाये। जवाब में जयपुर एसएसबी 104 रन ही बना सकी जबकि 2विकेट शेष थे। इसी तरह जूनागढ़ टीम चैम्पियन बनी।
मेन ऑफ द मैच हार्दिक शर्मा, मैंन ऑफ द सीरीज प्रफुल्ल शर्मा रहे। मुख्य अतिथि लक्ष्मण खेतानी, ट्रस्ट cmd (चेयरमैन मेनेजिंग डायरेक्टर) दीपक शर्मा, पंडित नरेंद्र शर्मा, कमलेश खेतानी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफ़ी भेंट की।
0 टिप्पणियाँ