अजमेर। अजयमेरू प्रैस क्लब में शनिवार को नव वर्ष 2020 का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों और उनके परिवारजनों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका सभी ने जमकर आनंद उठाया। क्लब से जुड़े नए सदस्यों का परिचय कराया गया और वरिष्ठ सदस्यों द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।
गीत संगीत की महफिल सजी
नरेंद्र जैन ने क्या हुआ तेरा वादा, डॉ. रमेश अग्रवाल ने आ चल के तुझे, एबीएल माथुर ने अराउंड द वर्ल्ड इन एट डॉलर, रमेश सोनी ने ये मेरा दीवानापन है, जीएस विर्दी ने दिल हूम हूम करे, प्रतापसिंह सनकत ने प्रिये प्राणेश्वरी, सुरेश कासलीवाल ने मेरा जीवन कोरा कागज, राजकुमार पारीक ने तौबा ये मतवाली चाल, प्रदीप गुप्ता ने आज से पहले आज से ज्यादा, सूर्य प्रकाश गांधी ने रुक जा ओ जाने वाली, सैयद सादिक ने मंजिलें अपनी जगह हैं, अमित टंडन ने खुदा भी आसमान से जब ज़मीन पर देखता होगा, आनंद शर्मा ने मैं शायर तो नहीं, रजनीश रोहिल्ला ने कह दो कि तुम हो मेरी, दिनेश पाराशर ने संसार है इक नदिया, विकास छाबड़ा ने चांद सी मेहबूबा हो मेरी, नेमीचंद तम्बोली ने तुझे देखकर जगवाले, अब्दुल सलाम कुरैशी ने जनम जनम का साथ है, शरद शर्मा ने एक अजनबी हसीना से, लक्ष्मणसिंह गेमलियावास ने राजस्थानी विरह गीत चाँदडल्या थारे चांणनै जागूं ढ़लती रात , नरेश राघानी ने स्वरचित गजल ग़र मोहब्बत है तो प्यारे जान लेकर जाएगी सुनाई।
कार्यक्रम में पूर्वमंत्री और भाजपा विधायक अनिता भदेल भी मौजूद रहीं। उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत चन्दन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है सुनाया।
0 टिप्पणियाँ