गुदगुदी में हास्य के रंग बिखेरेंगे आशकरण अटल व मुजावर मालेगावी
अजमेर। अजयमेरू प्रैस क्लब द्वारा हास्य कवि सम्मेलन ‘गुदगुदी सीजन-2‘ का आयोजन आगामी 8 फरवरी शनिवार की शाम 6 बजे जवाहर रंगमंच पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश-विदेश में प्रख्यात हास्य व्यंग्य की मौलिक कविताओं के सरताज मुंबई के आशकरण अटल अजमेर वासियों को हास्य रस से सराबोर करेंगे। सूरज बड़जात्या की लोकप्रिय फिल्म शाहिद कपूर अभिनीत विवाह और सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो के संवाद लेखक आशकरण अटल ने देश-विदेश में चार हजार से भी अधिक कार्यक्रमों में हास्य-व्यंग्य कविताओं का रंग जमाया है। काका हाथरसी पुरस्कार, आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार इत्यादि से सम्मानित अटल ने नमूना, शर्मा गए सिनेमा जैसी टेलीफिल्मों का निर्देशन और मूवर्स एण्ड शेकर्स व नहले पे दहला जैसे सीरीयलों का लेखन भी किया है। अमरीका, रूस, हांगकांग, बेल्जियम, जर्मनी, स्विटरलैंड, इंगलैंड, सिंगापुर, कनाडा, चीन इत्यादि 20 से अधिक देशों में धूम मचाने वाले आशकरण अटल के हास्य-व्यंग्य संग्रह ‘हम क्या समझते नहीं हैं‘, ‘फिल्म पुराण‘, ‘साहब बाथरूम में हैं और ‘ढ़ाई आखर हास्य के‘ बहुत लोकप्रिय हुए हैं।
क्लब कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठीक छह बजे शुरू होने वाले इस हास्य कवि सम्मेलन की ठहाका मंडली में वाह वाह क्या बात है हास्य धारावाहिक में 18 बार ठहाकों की बरसात करने वाले महाराष्ट्र मालेगांव के मुजावर मालेगावी का हंसोड़ अंदाज दिखाई देगा। मारवाड़ी अंदाज में अपनी चुटीली हास्य कविताओं के लिए भारत सहित दुबई, शारजाह, सिंगापुर जैसे कई देशों में प्रसिद्ध केकड़ी निवासी हास्य कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच की चुटीली रचनाएं भी होंगी। साथ में देशभर के कई मंचों सहित अमेरिका, नेपाल, सिंगापुर, थाईलैंड इत्यादि कई देशों में व्यंग्य रचानाओं की विशिष्ट शैली के लिए प्रतिष्ठित अजमेर के लाडले हास्य कवि रास बिहारी गौड़ ठहाकों का रंग जमाएंगे। कार्यक्रम में प्रवेश कार्ड द्वारा ही होगा।
0 टिप्पणियाँ