Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर रेल मंडल ने समारोह पूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस, डीआरएम ने किया ध्वजारोहण

अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के ए.डी.एस.ए. स्पोर्ट्स ग्राऊन्ड, में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। समारोह में राष्ट्रगान के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट/गाइड, नागरिक सुरक्षा बल तथा सेंट जॉन्स एम्बुलेंस इकाई की  परेड का निरीक्षण किया तथा रेल कर्मियों के नाम ”गणतंत्र दिवस सन्देश“ पढ़ा। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य मंगल व संजीव कुमार सहित सभी वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा महिला समाज कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा रजनी परसुरामका,  संगठन की अन्य सदस्य तथा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 
 
मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने महाप्रबंधक के गणतंत्र दिवस संदेश में सभी रेल कर्मियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उल्लेख किया कि अजमेर मंडल सहित उत्तर पश्चिम रेलवे संबंधित सभी क्षेत्रों  में समग्र विकास के पथ पर है । उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने समयबद्ध समयपालन, आय, GST भुगतान,  स्वच्छता -सफाई, पर्यावरण व उर्जा संरक्षण, सुरक्षा व संरक्षा, आमान परिवर्तन व दोहरीकरण, विद्युतीकरण, रेल यात्री सुविधाएँ, कार्मिक कल्याण तथा सुचना प्रोद्योगिकी जैसे अन्य कई कार्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।


इस समारोह में सांस्कृतिक कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य व गायन की शानदार प्रस्तुतियां दी व डॉग शो का आयोजन किया तथा पौधारोपण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक,श्री नवीन कुमार परसुरामका  द्वारा स्काउट गाइड डेन पर भी झंडारोहण किया गया । इसके बाद रेलवे अस्पताल में मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका  व उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा रजनी परसुरामका व अन्य पदाधिकारियो  की उपस्थति में मरीजों को फल वितरण किया गया।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ