Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर के शलभ टंडन को पर्यावरण प्रहरी का सम्मान मिला

अजमेर। अजमेर जिला परिषद के  वाटर शैड विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता शलभ टंडन को पर्यावरण प्रहरी सम्मान प्रदान किया गया है।
     
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिह शेखावत ने रविवार को जयपुर मे आयोजित समारोह में शलभ टंडन को जल संरक्षण के क्षेत्र में पर्यावरण प्रहरी सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि जवाजा पंचायत समिति क्षेत्र मे शलभ टंडन ने पौधों को पानी पिलाने के लिये मरीजों को गुलकोज चढाने के बाद बची खाली बोतलों का प्रयोग कर जल संचय व पर्यावरण को बचाने हेतु कार्य किया। टंडन के इस कार्य की सराहना केन्द्र सरकार की टीम भी कर चुकी है। इस नवाचार को देश में अन्य स्थानों पर भी लागू करने के लिए दल ने अनुशंसा की थी। टंडन को यह सम्मान पर्यावरण जागरूकता कार्य तथा समाज मे पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना एवं प्रचार प्रसार में योगदान प्रदान करने पर अपना संस्थान राजस्थान तथा बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज जयपुर राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान मे दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ