Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : घरेलू रसोई गैस की कीमतों एवं रेल किराए में बढ़ोतरी करने की कड़ी निंदा

अजमेर। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान, अशोक बिंदल, आरिफ हुसैन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, राजेंद्र गोयल, डॉ सुरेश गर्ग ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा नए साल पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में  एवं रेल किराए में बढ़ोतरी की कड़ी शब्दों में निंदा की है। 


कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 19 रुपए महंगा,682 के स्थान पर 701 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। एवं 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 29रुपए महंगा हो कर 1223 के स्थान पर 1252 रुपए में मिलेगा। 


उन्होंने कहा कि  केंद्र की मोदी सरकार रसोई गैस एवं रेल के किराए में बढ़ोतरी कर महंगाई को बढ़ावा दे रही है। युवा कांग्रेस अजमेर शहर के अध्यक्ष नवीन कच्छावा, देहात अध्यक्ष राकेश शर्मा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित, प्रदेश महामंत्री डॉ जी एस बुंदेला, जिलाध्य्क्ष डॉ मयंक शुभम, डॉ सतीश शर्मा ने भी नए साल पर रेल किराया एवं रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की कड़े शब्दों में निंदा की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ