Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर बंद से श्री अजमेर व्यापारिक महासंध का कोई सम्बंध नहीं : मोहन लाल शर्मा

अजमेर। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के साथ जुड़े शहर के लगभग 108 व्यापारिक संगठनो द्वारा महासंध के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा की अध्यक्षता में उनके गंज स्थित कार्यालय में निर्णय लिया गया है कि बुधवार को अपने अपने प्रतिष्ठान एवं व्यवसायिक स्थल को बन्द नहीं किया जायेगा और बन्द से महासंध का किसी भी प्रकार से सम्बंध नहीं है। महासंध के उपाध्यक्ष मानमल गोयल एवं भागचन्द दौलतानी ने बताया कि महासंध के द्वारा निर्णय लिया गया हैं कि बाजारो को बंद नहीं किया जायेगा। 


महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंध के पदाधिकारियो द्वारा जिलाधीश विश्व मोहन शर्मा, जिला प्रशासन एडीएम सिटी सुरेश सिंधी एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से व्यपारियो के जान माल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाये साथ ही जबरदस्ती बाजारे बंद करवाने वालो के साथ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये। व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल, महासचिव गोविन्द लालवानी, सरदार दिलीप सिंह छाबडा, आगरा गेट व्यापारिक संध के संरक्षक भागचन्द दौलतानी, सुरेश तम्बोली, स्टेशन रोड के कमल अभिचन्दानी, विनय चैनानी, बन्टी भाई,बन्टी भार्गव, कचहरी रोड के सरदार नरेन्द्र सिंह छाबडा, किशोर टेकवानी, मार्टिन्डल ब्रिज व्यापारिक संध के अध्यक्ष सम्पत कोठारी, भीष्म टेकचन्दानी, केसर गंज में कबीर बाजार के अध्यक्ष राजीव निराला व रमेश चन्द पाण्डया, सेन्ट जोन्स मार्केट के चेतन लालवानी, डिग्गी बाजार जनरल मर्चेन्ट के बलजीत सिंह वालिया, जयकिशन वतवानी, डिग्गी प्लाजा के रमेश चेलानी, सरदार चरनजीत सिंह, किशन बालानी, कवंडस पुरा बाजार के राजेश गोयल महावीर सर्किल के दिनेश यादव, पुरानी मण्डी के किशन गोपाल गुप्ता, पृथ्वीराज मार्ग के श्रीचन्द रामनानी, मनमोहन सिंह, आशा गंज के रामचन्द वीजरानी, झूला मौहलला बाजार के किशोर विधानी, मनोज झामनानी, कवंडस पुरा के महेश पिंजलानी, नला बाजार के सुरेश जेठवानी, मायाणी बाजार के नानक गजवानी, धसेटी बाजार के महेन्द्र बंसल, मून्दडी मौहलला के अशोक मुदगल, अशोक मामा, केमिस्ट ऐसोसिएशन के राजेन्द्र मूरजानी, दरगाह बाजार के दिलीप सामनानी, गांधी बाजार के लक्ष्मण टेकवानी, पेट्रोल पम्प डीलरो के संतोष बर्मन, पुलिस लाईन के रणवीर सैनी, श्याम सुन्दर, भोजनालय संध के किशन सिंह राव, टायर डीलर्स के ओम प्रकाश टांक, केसर गंज के नरेश मंगलानी, महेश वीजरानी, दिल्ली गेट धान मण्डी के दिलीप टोपीवाला, देहली गेट के महेश कुमार, पंचौली चोराहे के धनश्याम पंचोली सहित अन्य ने बन्द का समर्थन नहीं करने की बात कहते हुए अपने अपने क्षेत्र के व्यापारियो से अपने अपने प्रतिष्ठान हमेशा की भान्ति खोलने की व्यापारियो से बात कही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ