Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिकारी राष्ट्रीय बालिका दिवस में अपनी भूमिका अदा करें - जिला कलेक्टर

अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी विभाग अपनी भूमिका अदा करते हुए इसे सफल बनाएं।


जिला कलेक्टर सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से 24 जनवरी को पटेल स्टेडियम से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।


उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का ऑटो वेरिफिकेशन आवश्यक रूप से किया जाना है।  इसे तत्काल किया जाय। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल सहित सीएमओ से प्राप्त पत्रों की सीएमओ स्तर पर मोनिटरिंग की जा रही है। ऎसे में अधिकारी गंभीरता के साथ ऎसे प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निपटायें। सभी अधिकारी अपने -अपने प्रकरणों का तत्काल निस्तारित करें। राज सम्पर्क पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण नहीं होने से आमजन की समस्या का समाधान नहीं हो पाता, इसके लिए पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करें।


बैठक में  उन्होंने जलदाय विभाग को भी निर्देशित किया कि वे शहर में कहीं पानी की कठिनाई नहीं होने दे। पाईप लाईन दुरूस्तगी के समय जल का पर्याप्त स्टॉक करके रखें ताकि जल सप्लाई प्रभावित नहीं हो। पानी में पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन मिलाया जाय। ताकि मौसमी बीमारियों से बचाव हो सकें। उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी को समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से मुख्य समारोह में उपस्थित रहेंगे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच में भी कव्वाली एवं शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें भी सभी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।


बैठक में चिकित्सा, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, विद्युत, पशुपालन, आरएसएलडीसी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  विभागों द्वारा गत एक सप्ताह में हुए कार्यों की जानकारी ली गई।


इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर हीरालाल मीणा, जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, स्वायत शासन विभाग की उप निदेशक अनुपमा टेलर, कोषाधिकारी नेहा शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ