Ticker

6/recent/ticker-posts

आरटीएस अधिकारियों का प्रशिक्षण समापन समारोह आयोजित

गुणवत्ता एवं कर्तव्यनिष्ठा से जन अपेक्षाओं में  खरे उतरें  अधिकारी - राजस्व मंडल अध्यक्ष 
 
अजमेर। राजस्व मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने  कहा कि  लोकतंत्र में  प्रशासन के प्रति  जन विश्वास को कायम करने के लिए अधिकारियों को अपने बेहतरीन अनुभव, कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्यदक्षता का परिचय देते हुए अपने दायित्वों का  निर्वहन करने की महती आवश्यकता है।  शर्मा बुधवार को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय  सभागार में  राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान  की ओर से आयोजित  राजस्थान तहसीलदार सेवा के  29वें बेच के  प्रशिक्षण समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  राजस्व अधिकारी के रूप में  आपके समक्ष  कई चुनौतियां होंगी जिनका हर परिस्थिति को ध्यान में रखकर व्यावहारिक आधार पर उचित निर्णय लेना होगा। उन्होंने अपने दायित्व को  लोक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए निर्वहन करने की बात कही जिससे प्रशासनिक तंत्र के प्रति जन आस्था एवं विश्वास का अटूट बना रहे। उन्होंने प्रशिक्षण काल के दौरान  किए गए ज्ञानार्जन को  सतत रूप से अद्यतन करते हुए  कार्य निष्पादन की  सीख दी  और कहा कि  वे  किताबी ज्ञान को  व्यावहारिकता के धरातल  से जोड़ते हुए  अपने कार्य को  पूर्ण संवेदनशील होकर  निस्तारित करें। उन्होंने  बेहतरीन सेवा आचरण से राज्य में श्रेष्ठ एवं आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने  की बात कही। 


समारोह को संबोधित करते हुए  अजमेर के संभागीय आयुक्त एल एन मीणा ने कहा कि तहसीलदार सेवा अधिकारियों  की आमजन  के प्रति  विशेष जवाबदेही है उन्होंने कृषकों से संबंधित प्रकरणों को अधिक संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने पर जोर दिया। उन्होंने कानून व्यवस्था, लोक राहत से संबंधित मुद्दों पर भी विशेष सतर्कता बरतते हुए प्रशासनिक दक्षता का परिचय देने की जरूरत बताई। राजस्व मंडल के अतिरिक्त निबन्धक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि 29 वें बेच के तहत करीब 200 आरटीएस प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विगत 3 जुलाई 2019 से प्रारंभ हुए विविध स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में तहसीलदारों को विभिन्न राजस्व अधिनियम के साथ-साथ उनके दायित्वों से जुड़े विविध दायित्वों एवम कार्यप्रणाली की गहनता से जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के उपरांत शीघ्र ही इन अधिकारियों को पदस्थापन के आदेश जारी किए जाएंगे। समारोह में राजस्व मंडल निबंधक विनीता श्रीवास्तव, उपनिबंधक प्रिया भार्गव, भावना गर्ग, बीना महावर, उप वित्तीय सलाहकार सूरज प्रकाश मोंगा, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी बीना वर्मा, प्रशिक्षण संस्थान के पाठ्यक्रम निदेशक गंगाधर सहित अन्य अधिकारीगण एवं आरटीएस प्रशिक्षु अधिकारीगण मौजूद थे। अंत में आभार उपमहानिरीक्षक निरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक भगवत सिंह ने जताया। आरंभ में आरटीएस प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों की ओर से अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ