Ticker

6/recent/ticker-posts

46 हजार से अधिक बच्चे पीएंगे पोलियो की खुराक

अजमेर। भारत को निरन्तर पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिए 19 जनवरी को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाये जाने के उदेश्य से शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के सोनी की अध्यक्षता में  रीट सभागार में राष्ट्रीय पल्स पोलियों के के लिए जिला स्तरीय वर्कशॉप एवं माईक्रोप्लान रिव्यू मिटिंग का आयेाजन किया गया।


डॉ. सोनी ने कहा कि अजमेर जिले के 0 से 5 वर्ष के अनुमानित 46 हजार 491 बच्चो को ऑरल पोलियों की 2 बूंद पिलाकर प्रतिरक्षित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर आरसीएचओ एवं डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधी द्वारा माईक्रोप्लान का रिव्यू किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वेलेंस मेडिकल आफिसर  द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियो को पल्स पोलिया प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बैठक में निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र का पल्स पोलियो माईक्रोप्लान अनुसार कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित करावें। उपस्थित समस्त चिकित्सा अकिकारी एवं प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र के समस्त चिकित्सा संस्थान मे आने वाले मरीजो एवं उनके परिजनो को उपचार मे किसी प्रकार की परेशानी ना हो, का विशेष ध्यान रखा जावे एवं वर्तमान मे सर्दी के मौसम को मध्यनजर रखते हुए चिकित्सालय एवं उसके परिसर को साफ-सुथरा तथा चिकित्सालय के समस्त मशीन एवं उपकरण कार्यरत होने चाहिए।
      
समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी तथा बीसीएमओ  अपने अधीनस्थ चिकित्सा संस्थानो का सघन निरीक्षण करते हुए पायी गई कमीयों को दुरूस्त कराकर अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान किसी भी चिकित्साकर्मी का अवकाश बिना अनुमति के स्वीकृत नही करे एवं मुख्यालय पर रहने हेतु पाबन्द करे। निरीक्षण मे दौरान किसी प्रकार की कमी/अनियमिता पाये जाने पर संबंधित बीसीएमओ एवं चिकित्सा प्रभारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी।
     
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 19 जनवरी 2020 को पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जायेगा। सभी विभागो के महत्वपूर्ण सहयोग से राजस्थान राज्य में माह नवम्बर 2009 के पश्चात तथा भारत देश में माह जनवरी 2011 के पश्चात वाइल्ड पोलियो वायरस का एक भी केस नही पाया गया है। निरन्तर तीन वर्ष तक वाइल्ड पोलियो वायरस का केस नही पाये जाने के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा देश को दिनांक 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है। यद्यपि भारत देश तो पोलियो मुक्त हो चुका है परन्तु पडौसी देश पाकिस्ताव व अफगानिस्तान में इस वर्ष भी पोलियो के रोगी पाये जा रहे है, जिसके कारण भारत में पोलियो के पुनः संक्रमण फैलने की संभावना से इन्कार नही किया जा सकता है।
      
इस बैठक में अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) अजमेर डॉ. एस.एस.जोधा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामलाल चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एस.के.सिंह एवं जिले के समस्त बीसीएमओ एवं बीपीएम उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ