Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन, अनुभव व सहयोग से हर कार्य संभव - उप प्रान्तपाल भंडारी 

पूर्व क्लब अध्यक्षो का हुआ  सम्मान
अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के उप प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने कहा कि वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन, अनुभव, सहयोग से क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते है । बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे के परस्पर सहयोग से हर कार्य मुमकिन है। जरूरत है इच्छा शक्ति की । लायन भंडारी लायंस क्लब अजमेर द्वारा  वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में आयोजित क्लब के पूर्व अध्यक्षो के सम्मान समारोह में मुख्यातिथि की हैसियत से बोल रहे थे । 


प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि उपप्रान्तपाल एवं अर्धांगिनी लायन लता भंडारी का उदयपुर से अजमेर आगमन पर ढोल धमाकों एवम फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन बी एन अरोरा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मेलविन जोन्स को नमन कर लायन सुरेन्द्रबाला द्वारा ध्वज़वन्दना से किया गया । सहसचिव लायन टीकमचंद जैन ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ते हुए क्लब द्वारा किये गए सेवाकार्य की जानकारी दी । सहकोषाध्यक्ष लायन एन के माथुर ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। मंच संचालन लायन पी के शर्मा ने नए एवम रोचक अंदाज़ से कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । पूर्व अध्यक्षो की ओर से लायन अजीत बोगावत ने उदगार प्रकट किए । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन नरपत भंडारी ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर लायन एम के रॉय, लायन कमलेश ईनाणी, लायन सी पी डाणी, लायन आभा गांधी, लायन  शिखा सोगानी सहित अन्य मौजूद थे । 


इनका हुआ सम्मान
लायन मणिलाल गर्ग, लायन शिवशंकर हेड़ा, लायन धर्मेश जैन, लायन हेमंत शारदा, लायन डॉ पी सी टाँक, लायन सुधीर सोगानी, लायन रामकिशोर गर्ग, लायन अजीत बोगावत, लायन अजय सोमानी, लायन अमृतमल चतुर, लायन डॉ पराग भटनागर, लायन जे के जैन, लायन अमरनाथ गुप्ता, लायन अशोक जैन, लायन दीपक केवलरामनी, लायन एन डी खन्ना, लायन अर्जनदास टेवानी, लायन केशव भटनागर, लायन अशोक शर्मा, लायन अरुणा माथुर, लायन आर पी शर्मा, लायन संजय शर्मा, लायन वैजयंतीमाला टाँक, लायन ज्ञानचंद जैन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ