सरकार ने जन भावनाओं के अनुरूप किए कार्य - प्रभारी मंत्री
अजमेर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा है कि सरकार ने गत एक वर्ष के दौरान जन भावनाओं के अनुरूप कार्य किया है। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।
प्रभारी मंत्री शुक्रवार को अजमेर के सूचना केन्द्र में आयोजित ''वर्ष एक, फैसले अनेक'' तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया तथा प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शित लगभग 150 फोटो का बारिकी से अवलोकन किया। प्रदर्शनी में गत एक वर्ष के दौरान राज्य एवं जिले में अर्जित की गई उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। प्रभारी मंत्री ने प्रदर्शनी की सराहना की।
प्रदर्शनी स्थल पर ही चिकित्सा एवं स्वास्थ, राजीविका, उद्योग, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कृषि, स्मार्ट सिटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद, आयुर्वेद, अजमेर विद्युत वितरण निगम, खान, पशुपालन, महिला अधिकारिता, कौशल विकास सहित 20 से अधिक विभागों ने गत एक वर्ष के दौरान अर्जित की गई उपलब्धियों को अलग-अलग स्टॉलों पर प्रदर्शित किया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बनाकर उसे क्रियान्वित किया है। जिसमें अनेक राहत देने वाले फैसले किए है। ऋण माफी, पेंशन बढ़ाने, निःशुल्क दवाईयों एवं जांच कार्य बढ़ाने के कार्यों से आमजन को राहत मिली है। सरकार ने चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली सहित हर क्षेत्र में अधिक से अधिक जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करने का प्रयास किया है।
समारोह में मसूदा के विधायक राकेश पारीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार ने गत एक वर्ष के दौरान अनेक कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम क्रियान्वित किए है। जिसमें पेंशन बढ़ोतरी, ऋण माफी, निःशुल्क दवा वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य हुए है। यह कार्य आगे भी निरन्तर जारी रहेंगे और प्रदेश में तेज गति से विकास हो सकेगा।
इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज जिला स्तरीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया है। शनिवार को ब्लॉक स्तर पर तथा रविवार को ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया। प्रारम्भ में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने सभी का स्वागत किया। प्रदर्शनी आगामी 22 दिसम्बर तक प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहेगी।
जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन
इस मौके पर प्रभारी मंत्री सहित सभी अतिथियों ने जिले में गत एक वर्ष के दौरान अर्जित की गई उपलब्धियों की जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया।
पुस्तिका में चिकित्सा एवं स्वास्थ, आयुर्वेद, जिला परिषद, नरेगा, खान, गोपालन, जल शक्ति अभियान, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, अजमेर विकास प्राधिकरण, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, उद्योग, श्रम, कौशल विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन, रसद, सहकारिता, विद्युत सहित समस्त विभागों की गत एक वर्ष की उपलब्धियां दर्शायी गई है।
इस मौके पर मसूदा के विधायक राकेश पारीक, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, ललित भाटी, पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती, नाथुराम सिनोदिया, रामनरायण गुर्जर, अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ एवं विजय जैन, डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, सबा खान, जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा, जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक कु. राष्ट्रदीप, एडीए आयुक्त गौरव अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल, उपखण्ड अधिकारी अर्तिका शुक्ला, नित्या के सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
शनिवार को ब्लॉक स्तर पर होंगे कार्यक्रम
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि शनिवार 21 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर प्रातः 9 बजे रन फॉर निरोगी राजस्थान प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन चिकित्सा विभाग द्वारा किया जायेगा। इसमें निरोगी जीवन शैली के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिये जायेगे। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी को नॉडल अधिकारी बनाया गया।
0 टिप्पणियाँ