Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट सिंधी कल्चरल अकादमी एवं दस्तक एंटरटेनमेंट के तत्वावधान में हिंदी गीतों का कार्यक्रम आयोजित

अजमेर। दस्तक एंटरटेनमेंट अजमेर की और से आज होटल के.जी. प्लाजा वैशाली नगर अजमेर में स्मार्ट सिंधी कल्चरल अकादमी एवं दस्तक एंटरटंमेंट के संयुक्त तत्वावधान में बालीवूड 20-20 हिन्दी फिल्मी गीतों का कार्यक्रम निदेशक होतचंद मोरयानी के निर्देशन में आयोजित किया गया ।


कार्यक्रम संयोजक प्रकाश जेठरा ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि वासुदेव नानकवानी, के. टी. वाधवानी व विशिष्ठ अतिथि डॉ. जया आगनानी, दीपावली मनोहर, चन्दा थदाणी, तीर्थ विजारिया, हरिराम कोड्वानी  का दस्तक एंटरटेनमेंट की और से स्वागत किया गया ।
 
इस प्रोग्राम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने के लिए  दीपावली मनोहर, डॉ. जया अगनानी, भूमिका टेवानी, दीया केसवानी, गौरी छतवानी को स्मृति चिन्ह देकर व शाल ओदाकर सम्मानित किया गया तथा समाज सेवी प्रकाश जेठरा को उनके द्वारा किये गये। समाजिक कार्यो के लिए श्रेष्ठ समाज सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही कुलदीप खन्ना को बेटी बचाओ व बेटी पदाओ अभियान के लिए उनके सराहनीय कार्यो के लिये सम्मानित किया गया । बालीवुड होप 20-20 के नाम से आयोजित इस प्रोग्राम में गायक कलाकारों होतचंद मोरयानी, दयाल प्रियानी, पूनम लालवानी, सोनी बागवानी, श्वेता शर्मा, प्रिया केवलरामानी, पूजा छतवानी, स्नेहा दरियानी, ज्योत्सना, भूमि छतवानी, सुन्दर मटाई, लक्ष्मण चेनानी, रिषभ झुरानी आदि ने बॉलीवुड के पुराने गीत गाकर खूब  वाह वाही बटौरी।


अन्त में सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । डॉ. जया अगनानी ने मोमबत्ती जलाकर निर्भया व डॉ. रेड्डी को याद करके बेटी बचाओ व बेटी पदाओ अभियान पर जोर दिया । कार्यक्रम का संचालन काजल तारानी व दीया केसवानी ने  किया । कार्यक्रम में आर.के.आहूजा, जी डी वरिंदानी, शंकर टिलवानी, वासुदेव गिदवानी, जयप्रकाश मन्घाणी, महेश वजीरानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ