अजमेर। राजस्थान सिन्धी अकादमी जयपुर के सहयोग एवं सिन्धु साहित्य के कल्चरल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 21 की शाम को सूचना केन्द्र सभागार में एक बहुत ही शानदार गीत संगीत एवं नाट्य प्रस्तुत किया गया।
प्रचार सचिव एम.टी.वाधवानी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारम्भ इष्ट देव झूलेलाल एवं सरस्वती मां के चित्रों पर दीपक प्रज्ज्वलित मुख्य अतिथि विधायक वासुदेव देवनानी और अतरिक्त कलेक्टर सुरेश सिन्धी एवं विजय साहनी अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष सुन्दर मटाई ने संस्था के बारे में जानकारी दी एवं अतिथियों का स्वागत किया, उन्होंने सिन्धी भाषा के विकास के लिए मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर बल दिया एवं समाज से आह्वान किया कि आने वाली पीढी में सिन्धी भाषा के विकास में सहयोग एवं सक्रिय भूमिका निभाने पद बल दिया।
संगीत कार्यक्रम होतचन्द मोरयानी द्वारा अपनी मधुर आवाज में आया दिन सभागा के सिन्धी गानों पर दर्शकों की वाहवाही लूटी। सोसायटी सदस्यों द्वारा लेखक किशोर लालवानी के नाटक' पीउ द्ह नम्बरा पुट सौ नम्बरी ' भीष्म शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक का बहुत ही शानदार ढंग से प्रस्तुति दी जिसमेें पुरानी और नयी पीढ़ी के सोच का बहुत सुन्दर ढंग से प्रस्तुंत किया गया है। इस नाटक में सशक्त भूमिका में सुन्दर मटाई, श्वेता शर्मा, पूनम लालवानी लक्ष्मण चैनानी विजय हल्दानिया नरेश मटाई मंजू चैनानी एवं पदमा मटाई ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी ने समाज में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया एवं आग्रह किया कि भाषा के विकास के लिये मंच एक सशक्त माध्यम है। विशिष्टि अतिथि सुरेश सिन्धी ने अकादमी एवं सोसायटी को धन्यवाद दिया ओर भाषा के विकास पर बल दिया। राजस्थान सिन्धी अकादमी के सचिव ईश्वर मोरवानी ने संगीतमय कार्यक्रम एवं नाट्य प्रस्तुति पर प्रकाश डाला एवं अकादमी द्वारा भाषा विकास में किये गये कार्यों का विवरण दिया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति डॉ. लक्ष्मी ठाकुर , योगागुरू दौलतराम चंदानी, घनश्याम भूरानी, रमेश चेलानी, मोहन चेलानी, राधा किशन आहूजा, के.टी. वाधवानी, जय किशन पारवानी, तुलसी सोनी, सन्त स्वरूप दास शंकर साभानी, दीपेन्द्र लालवानी, दीपावली मनोहर के अतिरिक्त भारी संख्या में सिन्धी समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी तथा कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन होतचन्द मोरयानी ने किया।
0 टिप्पणियाँ