Ticker

6/recent/ticker-posts

रन फोर निरोगी राजस्थान से कार्यक्रमों का हुआ आगाज, जोश से दौड़े युवा

अजमेर । वर्तमान शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले भर में ''वर्ष एक - फैसले अनेक'' के तहत कार्यक्रमों का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। अजमेर जिला मुख्यालय पर प्रातः पटेल मैदान से रन फोर निरोगी राजस्थान दौड़ से हुआ।    
 
वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर  शुभारम्भ शुक्रवार को रन फोर निरोगी राजस्थान से हुआ। जिसमें  लगभग डेढ़ हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर निरोगी राजस्थान का संदेश दिया। यह दौड़ पटेल मैदान से आरम्भ हुई। पटेल मैदान पर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने दौड़ की मशाल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ बजरंग गढ़ चौराहा होती हुई नई चौपाटी खरमोर पोईंट पर पहुंची। दौड़ में पुलिस, सीआरपीएफ, हाडी रानी बटालियन, निजी विद्यालय, कारागार प्रशिक्षण, एनसीसी, स्काउट, आईटीआई, महाविद्यालय, सिविल डिफेंस सहित स्वयं सेवी संगठनों के  प्रतिभागियों ने भाग लिया।


खरमोर पोईंट पर हुआ कार्यक्रम
दौड़ के समापन स्थल नई चौपाटी खरमोर पोइंट पर प्रतिभागियों को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने नशा मुक्ति एवं निरोगी राजस्थान की शपथ दिलायी। डॉ. महेश मेहता ने निरोगी राजस्थान के टिप्स बताए। इस मौके पर देशभक्ति एवं निरोगी राजस्थान की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।


इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा, मुरारी लाल वर्मा, सुरेश सिंधी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित थे। दौड़ में अजमेर डेयरी, निजी विद्यालय एसोसिएसन का विशेष सहयोग रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ