अजमेर। सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA) द्वारा अजमेर शहर में पहली बार 25 दिसंबर को बुधवार को पारवती उद्यान अजय नगर में प्रथम सिंधी बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ पूज्य लाल साहब के बहिराणा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया जायेगा जिसके बाद अजमेर शहर के विख्यात गायक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। मेले में अनेकों बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां भी दी जाएँगी। इन्ही कार्यक्रमों के अंतर्गत बच्चों के लिए 'झूलेलाल बनो' व 'कृष्ण बनो' के साथ साथ अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएँगी जिनके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जायेंगे।
इस मेले में अनेकों सिंधी व्यंजनों जैसे दाल पकवान, छोला डबल, पापड़ी, ब्रेड पकोड़ा और अन्य स्वादिस्ट व्यंजनों की स्टाले लगायी जाएँगी। बच्चों के मनोरंजन झूलों की व्यवस्था भी की गयी है। मेले में सिंधी गीत संगीत के साथ साथ सिंधी ढोल शहनाई की मधुर धुनों पर युवाओं द्वारा जोश से परिपूर्ण छेज नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी जो की आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी।
हितेश मंगलानी ने बताया कि मेला शाम 5 बजे से शुरू होकर रात्रि 9 बजे तक चलेगा। जिसका समापन पर धर्म रक्षा की कामना के साथ पल्लव अरदास की जाएगी।
सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA)
संपर्क : 9057211851 (m)
0 टिप्पणियाँ