Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायती राज आम चुनाव 2020 का कार्यक्रम घोषित

पंच एवं सरपंच पद के लिए जिले में तीन चरणों में होगें चुनाव
अजमेर।  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा  पंचायती राज आम चुनाव 2020 के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। अजमेर जिले में पंच एवं सरपंच पद के लिए तीन चरणों में चुनाव सम्पन्न कराये जायेगें।
     
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में पंचायतराज आम चुनाव के अन्तर्गत पंच एवं सरपंच पद के लिए चुनाव कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार तीन चरणों में चुनाव होंगे। प्रथम चरण में पीसांगन पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के 264 वार्डों, भिनाय की 25 ग्राम पंचायतों के 271 वार्डों , जवाजा की 46 ग्राम पंचायतों के 396 वार्डों तथा अजमेर ग्रामीण की 30 ग्राम पंचायतों के 332 वार्डों में चुनाव होंगे। इसी प्रकार द्वितीय चरण में श्रीनगर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों के 273 वार्डों, अरांई की 22 ग्राम पंचायतों के 232 वार्डों, मसूदा पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों के 386 वार्डों में निर्वाचन होगा। तृतीय चरण में किशनगढ़ पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों के 365 वार्डों में चुनाव होंगे।
     
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए लोक सूचना 7 जनवरी 2020 को जारी होगी। इसके लिए 8 जनवरी को प्रातः 10.30 से सांय 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार 9 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। इसी दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं योग्य अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात किया जाएगा। मतदान दल गुरूवार 16 जनवरी को प्रस्थान करेंगे। प्रथम चरण के लिए मतदान तिथि शुक्रवार 17 जनवरी निर्धारित की गई है। इस दिन प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। उप सरपंच पद के लिए चुनाव शनिवार 18 जनवरी को होंगे।
     
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के लिए लोक सूचना 11 जनवरी 2020 को जारी होगी। इसके लिए 13 जनवरी को प्रातः 10.30 से सांय 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 14 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। इसी दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं योग्य अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात किया जाएगा। मतदान दल मंगलवार 21 जनवरी को प्रस्थान करेंगे। द्वितीय चरण के लिए मतदान तिथि बुधवार 22 जनवरी निर्धारित की गई है। इस दिन प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। उप सरपंच पद के लिए चुनाव गुरूवार 23 जनवरी को होंगे।
     
उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के लिए लोक सूचना 18 जनवरी 2020 को जारी होगी। इसके लिए 20 जनवरी को प्रातः 10.30 से सांय 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 21 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। इसी दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं योग्य अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात किया जाएगा। मतदान दल मंगलवार 28 जनवरी को प्रस्थान करेंगे। तृतीय चरण के लिए मतदान तिथि बुधवार 29 जनवरी निर्धारित की गई है। इस दिन प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। उप सरपंच पद के लिए चुनाव गुरूवार 30 जनवरी को होंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ