Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायत राज आम चुनाव के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

अजमेर। पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी अधिकारी, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अनुभाग के लिए अतिरिक्त कलक्टर प्रथम कैलाश चंद शर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। आरओ प्रकोष्ठ के लिए रिटनिरंग अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट तथा रिटर्निग अधिकारी अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन कैलाश चंद शर्मा होंगे। इसी प्रकार उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ईवीएम तथा जिला निर्वाचन स्टोर, चुनाव कार्य हेतु संस्थापन प्रकोष्ठ तथा एकल खिड़की प्रकोष्ठ के भी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। परिवेक्षक प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राजेन्द्र सिंह राठौड़, लेखा एवं निविदा प्रकोष्ठ के लिए मुख्य लेखाधिकारी राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान गंगाधर, मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक के उप महानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड़, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर सुरेश कुमार सिंधी, चुनाव नियंत्रण कक्ष के लिए भू प्रबंध अधिकारी जगदीश चंद्र हेड़ा, आचार संहिता प्रकोष्ठ के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा तथा मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार को नियुक्त किया गया है।


उन्होंने बताया कि वर्किंक कॉपी एवं रूट चार्ट प्रकोष्ठ के लिए उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अर्तिका शुक्ला, वाहन अधिकरण एवं व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त कलक्टर शहर सुरेश कुमार सिंधी, मतपत्र मुद्रण एवं वितरण प्रकोष्ठ के लिए कोषाधिकारी नेहा शर्मा, डाकमत पत्र प्रकोष्ठ के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी अरविंद कुमार सेंगवा, निर्वाचन व्यय लेखा जांच प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुरारी लाल वर्मा, चुनाव लेखा भुगतान प्रकोष्ठ के लिए मेडिकल कॉलेज के वित्तीय सलाहकार मनोज कुमार शर्मा, मतदान सामग्री प्रकोष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा, वैबसाइट पर सूचना अपलोड प्रकोष्ठ के लिए डीओआईटी के उप निदेशक भगवती प्रसाद, सांख्यिकी प्रकोष्ठ के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक की उप महानिरीक्षक अनिता चौधरी, पास बैजेज एवं सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए नगर निगम आयुक्त चिन्मई गोपाल, स्वीप प्रकोष्ठ के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, तकनीकि उपकरण एवं व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए एसीपी भगवती प्रसाद, वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ के लिए जिला रोजगार अधिकारी मधुसुदन शर्मा, विशेष योग्यजन प्रकोष्ठ के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक रूचि मौर्य, कार्मिक कल्याण प्रकोष्ठ के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा मीडिया एवं निर्वाचन निर्देशिका मुद्रण प्रकोष्ठ के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक महेश चन्द्र शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ