Ticker

6/recent/ticker-posts

पाटन में लगी रात्रि चौपाल, कलेक्टर ने सुनी जनसमस्याएं मौके पर ही दिए आवश्यक दिशा निर्देश


अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार सांय किशनगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पाटन में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
     
रात्रि चौपाल में तोलामाल गांव के ग्रामीणों ने शमशान भूमि आवंटन के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार करवाया जाएगा। इस पर त्वरित कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर ने आश्वासन प्रदान किया। चौसला गांव में खराब हैण्डपम्प को दो दिन में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ठीक किया जाएगा। पाटन में गंदे पानी के टेंक से पानी की निकासी के लिए ग्राम पंचायत को विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। पेडी़पाटा गांव में विद्युत लाईनों को तीन दिन में दुरूस्त करने के लिए जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। बीर चौराहे पर जमा कीचड़ से होने वाली समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए कहा। इसी प्रकार जिला कलक्टर ने क्षेत्र के समस्त ग्रामों में पेयजल पाइप लाईन से अवैध कनेक्शनों को पुलिस जाप्ते के साथ हटाने के निर्देश दिए।
     
जिला कलेक्टर ने निरोगी राजस्थान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए चलाया जा रहा है। इससे व्यक्ति जागरूक होकर अपने स्वास्थ्य का स्वयं ध्यान रख सकेगा। निरोगी राजस्थान से जागरूक होकर व्यसनों से मुक्त हो सकेगा। टीकाकरण होने से नई पीढ़ी रोग मुक्त होगी। जीवनशैली आधारित बीमारियों से बच सकेगा।
     
चौपाल में जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पंचायतीराज, चिकित्सा, शिक्षा एवं अन्य विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं से एक भी पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि मौसमी बीमारियों के मद्देनजर अलर्ट पर रहे। ग्रामीण चिकित्सालयों में स्टाफ एवं दवा की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।
     
रात्रि चौपाल में सभी विभागों ने अपने-अपने विभागों के कामकाज तथा योजनाओं की जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में जितने भी सरकारी कार्यालय है वह सभी समय पर उपस्थिति तथा आमजन को राहत के उद्देश्य के साथ काम करें। गांवों में अन्तिम कतार में खड़े व्यक्ति को राहत देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
     
इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला रसद अधिकारी हिरालाल मीना, उपखण्ड अधिकारी अन्जू शर्मा, विकास अधिकारी राम अवतार यादव, सरपंच गणपत लाल यादव सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ