Ticker

6/recent/ticker-posts

निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला संपन्न

अजमेर। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों में शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय ऑडिटोरियम में निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया। इसमें निरोगी जीवन शैली के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिये जायेगे।


कार्यशाला में सुरक्षित मात्तव पर डॉ. अंजु देपन, सहायक आचार्य, स्त्री रोग, विज्ञान विभाग ने व्याख्यान दिया। जबकि परिवार नियोजन पर डॉ. शर्मा, सहायक आचार्य, स्त्री रोग, विज्ञान विभाग ने, किशोरी स्वास्थ्य पर एनीमिया डॉ. अंजु देपन सहायक आचार्य, स्त्री रोग विज्ञान विभाग ने, गर्भाशय कैंसर पर डॉ. अजय शर्मा, सहायक आचार्य, स्त्री रोग, विभाग विभाग ने, बच्चों का टीकाकरण पर डॉ. जयप्रकाश नारायण, सहायक आचार्य, शिशु रोग विभाग ने, स्वाईन फ्लू - जानकारी ही बचाव है पर डॉ. अनिल सामरिया, वरिष्ठ आचार्य, काय चिकित्सा विभाग ने, जीवन शैली संबंधी बीमारिया - सामान्य जानकारी पर डॉ. संजीव माहेश्वरी वरिष्ठ आचार्य कार्य-चिकित्सा विभाग ने, जिन्दगी चुने, नशा नहीं पर डॉ. महेन्द्र जैन विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य, मनोचिकित्सा विभाग ने, हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर पर डॉ. मनीराम कुम्हार वरिष्ठ आचार्य काय-चिकित्सा विभाग ने तथा स्वास्थ्य लीवर अपनाएं बेहतर पाएं पर डॉ. एम.पी. शर्मा आचार्य, उदर रोग विभाग ने व्याख्यान दिया।


कार्यशाला के प्रारम्भ में महाविद्यालय के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. एस.के.भास्कर ने सभी का स्वागत किया। जबकि अन्त में आभार जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने व्यक्त किया। कार्यशाला में अनेक चिकित्सक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ