अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा शनिवार को मधुमे , थायराइड जांच एवं फेफड़ो की क्षमता की जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी की मौजूदगी में प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत शिविर में निःशुल्क शुगर, थायराइड, रक्तचाप, फेफड़े की जांच की गई । जिसमे 143 लोगो ने मधुमेह जांच का लाभ उठाया। साथ ही 26 डाइबिटीज़ के नए रोगियों की पहचान कर चिन्हित किये गए।
कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि वैशालीनगर केशवनगर स्थित केशवनगर उद्यान में आयोजित किया गया । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धा हेल्थ केअर के आशीष सारस्वत एवम उनकी टीम मनीष सेन, भानुप्रिया शर्मा ने सेवाएं प्रदान कर निःशुल्क परामर्श भी दिया। इस अवसर पर इसी तरह अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष अरोरा एवम उनकी टीम रविन्द्र चौधरी ने 45 लोगो की स्पाईरोमैट्री जांच कर फेफड़ो की क्षमता की जांच कर परामर्श दिया। श्रद्धा हेल्थ केअर द्वारा 56 लोगो की थायराइड की भी निःशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर लायन कैलाश अग्रवाल, लायन हरिराम कोडवानी, लायन अर्जनदास टेवानी, लायन जी डी वृंदानी, लायन आभा गांधी, लायन पुरषोत्तम आसुदानी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे । अंत मे उद्यान विकास समिति के सचिव पुरषोत्तम मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ